Personalized
Horoscope

Makara Dainik Rashifal - Makara Today Rashifal - मकर दैनिक राशिफल

Capricorn Rashifal

Thursday, April 24, 2025

बुज़ुर्गों को अपनी सेहत का ख़याल रखने की ख़ास ज़रूरत है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है।

  जानिए कैसा होगा मकर राशिफल 2024