Personalized
Horoscope

शनि गोचर 2020 - राशिफल और उपाय

शनि गोचर 2020शनि गोचर 2020 के फलस्वरूप सभी 12 राशियों की जिंदगी पर कैसा होगा इसका असर इस बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं। गौरतलब है कि 24 जनवरी 2020 को न्यायकारी शनि का गोचर धनु राशि से मकर राशि में होने जा रहा है। पुनः 11 मई से 29 सितंबर के बीच शनि का मकर राशि में वक्री अवस्था में गोचर होगा। साल के अंत में दिसंबर के महीने में शनि अस्त होगा जिससे इसका प्रभाव सभी राशियों पर कम होगा। इस साल धनु और मकर राशि के साथ ही साथ कुम्भ राशि के ऊपर भी शनि की साढ़े साती शुरू हो जायेगी। शनि मुख्यरूप से मकर और कुंभ राशि का स्वामी कहलाता है। शनि को अमूमन लोग एक अन्यायी ग्रह के रूप में मानते आये हैं लेकिन सच्चाई ये है कि शनि वास्तव में एक न्यायकारी ग्रह है जो अच्छों के साथ अच्छा और बुरों के साथ बुरा करता है। कहने का मतलब ये है कि आप जैसे कर्म करेंगे आपको शनि उसी के अनुरूप फल देगा। शनि गोचर के दौरान ही आप अपने भविष्य के लिए नयी योजना बना सकेंगे जिससे आपकी नींव मजबूत होगी। आईये जानते हैं कि शनि गोचर 2020 के दौरान सभी 12 राशियों की जिंदगी पर इसका क्या नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

मेष राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके दशम और एकादश भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शनि आपके दशम भाव में विराजमान होगा।
  • दशम भाव विशेष रूप से कर्म का भाव होता है और शनि भी कर्म का स्वामी है।
  • इस दौरान सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और संघर्ष करना होगा।
  • किसी नए काम की शुरुआत की सोच रहे हैं तो 11 मई से पहले कर लें क्योंकि उसके बाद शनि के वक्री होने की वजह से मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
  • स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए मध्यम परिणाम वाला साबित होगा। त्वचा सम्बन्धी किसी रोग से परेशानी हो सकती है।
  • माता पिता के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।
  • शनि गोचर के दौरान खुद का नया घर लेने का सपना साकार हो सकता है।

वृषभ राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके नवम और दशम भाव का स्वामी है।
  • गोचर के दौरान शनि आपके नवम भाव में विराजमान होगा।
  • चूँकि नवम भाव भाग्य के लिए जिम्मेवार होता है इसलिए इस दौरान पिता के साथ वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
  • शनि गोचर के दौरान अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी के साथ भी गलत व्यवहार ना करें।
  • किसी से भी ऐसा कोई वादा ना करें जिसे आप समय पर पूरा ना कर पाएं।
  • आलस्य का त्याग करें अन्यथा सभी महत्वपूर्ण कार्य हाथ से निकल जाएंगे।
  • नयी नौकरी की तलाश में हैं तो ये काम साल की शुरुआत में ही पूर्ण कर लें।

मिथुन राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके अष्टम और नवम भाव का स्वामी है।
  • गोचर के दौरान शनि आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेगा।
  • अष्टम भाव विशेष रूप से अचानक होने वाले कर्म के लिए जिम्मेवार होता है इसलिए इसका प्रभाव आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर पड़ सकता है।
  • परिणाम स्वरुप अचानक ही किसी काम में रुकावट और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
  • शनि के प्रभाव से आर्थिक स्थिति निराशाजनक रहेगी, पैसों के लेन-देन के मामलों में सतर्कता बरतें।
  • विदेश यात्रा के लिए जाना हो सकता है।
  • लंबे वक़्त से चले आ रहे जमीन जायदाद के मामलों का निपटारा होगा।
  • जीवन में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णंय बड़ों से सलाह मशवरे के बाद ही करें।

कर्क राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके सप्तम और अष्टम भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शानि आपके सप्तम भाव में विराजमान होगा।
  • शनि गोचर के काल में आलस्य को खुद से दूर करें क्योंकि ये आपके हित में नहीं होगा।
  • व्यापार से जुड़े लोग साल की शुरुआत में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
  • काम के सिलसिले में किसी विदेशी स्रोत से जुड़ सकते हैं।
  • शनि गोचर के दौरान संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
  • वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें।
  • साज-सज्जा की वस्तुओं पर पैसे खर्च करने से बचें।
  • अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, किसी पुरानी बीमारी से परेशान हो सकते हैं।
  • व्यर्थ के वाद विवाद में ना उलझें, धन हानि की संभावना हो सकती है।

सिंह राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके षष्ठम और सप्तम भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शनि आपके षष्ठम भाव में विराजमान होगा।
  • शनि गोचर इस साल आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।
  • इस साल आपको अपनी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा, यानि की सफलता प्राप्त करने के लिए भरपूर मेहनत की आवश्यकता होगी।
  • जमीन जायदाद के क्षेत्र में निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लें।
  • स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामने आ सकती है, किसी पुरानी बीमारी की वजह से मानसिक तनाव से घिर सकते हैं।
  • साल के मध्य में अपनी नौकरी में परिवर्तन की कदापि ना सोचें।
  • किसी वर्षों पुराने मित्र से इस दौरान मुलाकात हो सकती है।

कन्या राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके पंचम और षष्टम भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शनि आपके पंचम भाव में स्थापित होगा।
  • शनि गोचर के दौरान इस साल आप किसी रुकी हुई शिक्षा को पूरा कर सकते हैं।
  • इस साल गोचर के दौरान आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
  • किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने जा रहें हैं तो अच्छी तरह से विचार-विमर्श जरूर कर लें।
  • कार्यक्षेत्र में किसी करीबी सहयोगी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
  • माता-पिता का सहयोग मिलेगा।
  • आभूषण या कोई महंगी चीज खरीद सकते हैं।
  • साल के मध्य में घर या गाड़ी खरीद सकते हैं।

तुला राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके चतुर्थ और पंचम भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शनि आपके चतुर्थ भाव में स्थित होगा।
  • ऐसे लोग जो किसी प्रकार के बिजनेस से जुड़े हैं उन्हें इस साल अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार के अहंकार से खुद को बचा कर रखें।
  • धन निवेश के मामलों में विशेष रूप से सोच विचार कर लें, किसी के बहकावे में ना आएं।
  • साल के मध्य में शनि की वक्री होने से माता के साथ मतभेद हो सकता है।
  • मानसिक तनाव की स्थिति से जहाँ तक संभव हो बचें।
  • सितंबर माह के बाद विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं।
  • वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर दूर ही रहें।

वृश्चिक राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके तृतीय और चौथे भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शनि आपके तृतीय भाव में स्थापित होगा।
  • शनि गोचर के बाद लंबे समय तक आपके ऊपर चली आ रही शनि की साढ़े साती भी ख़त्म हो जायेगी।
  • किसी काम को परिपूर्ण करने के लिए आलस का त्याग बेहद जरूरी है इस बात का ख़ास ख्याल रखें।
  • ये समय आपके लिए किसी नए कार्य या बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा रहेगा।
  • शनि गोचर के दौरान आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी।
  • किसी रुकी हुई पढ़ाई को इस साल पूरा कर सकते हैं।

धनु राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके दूसरे और तृतीय भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शनि आपके दूसरे भाव में विराजमान होगा।
  • शनि की साढ़े साती का ये आखिरी समय होगा जो आपकी मेहनत का फल आपको जरूर देगा।
  • शनि गोचर के दौरान आपको आर्थिक मामलों से जुड़ी कुछ परेशानी आ सकती है लेकिन आपका कोई कार्य इस दौरान रुकेगा नहीं।
  • जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ प्राप्त होगा।
  • आर्थिक क्षेत्र में पिता का सहयोग मिलेगा।
  • विदेश जाने की सोच रहें है तो इस साल आपको रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।

मकर राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके प्रथम और दूसरे भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शानि आपके दूसरे भाव में स्थापित होगा।
  • शनि गोचर के बाद शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण प्रारम्भ होगा जिस वजह से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
  • इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ने में मदद मिलेगी।
  • बिजनेस की दिशा में आय के नए मार्ग बनेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • विदेश यात्रा का लाभ भी उठा सकते हैं।
  • नया घर लेने का सपना भी इस साल पूरा हो सकता है।
  • जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, सूझ-बूझ के साथ काम लें.
  • अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखें और वहां चलते वक़्त सावधानी बरतें।

कुम्भ राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके बारहवें और प्रथम भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शनि आपके बारहवें भाव में स्थापित होगा।
  • इस दौरान इस राशि के जातकों के लिए शनि के साढ़ेसाती का पहला चरण प्रारंभ होगा।
  • इसलिए इस दौरान आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी।
  • किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले एक बार दूसरों से सलाह मशवरा जरूर कर लें।
  • जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इस दौरान संयम से काम लें।
  • घर के साजो-सामान की वस्तुएं और नयी गाड़ी को खरीदने में धन का खर्च हो सकता है।

मीन राशि (शनि गोचर 2020)

  • शनि आपके ग्यारहवें और बारहवें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शनि आपके ग्यारहवें भाव में विराजमान होगा।
  • इस दौरान आलस को खुद पर बिल्कुल भी हावी ना होने ना दें।
  • इस साल समाज में नयी पहचान मिलेगी और कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगें।
  • वैवाहिक जीवन खुशहाल बीतेगा, जीवनसाथी के साथ अच्छा वक़्त गुजारने का अवसर प्राप्त होगा
  • स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शनि गोचर आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा।
  • हर कार्य में माता-पिता का भरपूर साथ मिलेगा।

हम आशा करते है कि शनि ग्रह का यह गोचर आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए। हमारी ओर से आपको हार्दिक शुभकामनएं !