Personalized
Horoscope

गुरु गोचर 2020 राशिफल और उपाय

गुरु गोचर 2020गुरु गोचर 2020 के फलस्वरूप सभी 12 राशि वालों के जीवन में होने वाले महतवपूर्ण बदलावों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसा माना गया है कि बृहस्पति सभी ग्रहों के गुरु यानि शिक्षक हैं इसीलिए उन्हें ‘गुरु’ भी कहा जाता है। राशियों में विशेष रूप से गुरु धनु और मीन राशि का स्वामी है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुरु अगर किसी राशि के जातक का शुभ हो तो वो कार्यक्षेत्र में शिक्षक, बैंक मैनेजर, वकील, एडिटर, जज आदि बन सकता है। इसके अलावा गुरु के शुभ होने से वैवाहिक जीवन में भी सुख शान्ति बनी रहती है।

गुरु विशेष रूप से साल 2020 में 30 मार्च को सुबह मकर राशि में गोचर करेगा और इसके बाद 30 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक गुरु मकर राशि में गोचर कर पुनः धनु राशि में लौट आएगा। गौरतलब है की गुरु 20 नवंबर 2020 को फिर से मकर राशि में गोचर करेगा और साल के अंत तक इसी राशि में स्थित रहेगा। आईये जानते हैं कि गुरु गोचर का विभिन्न राशियों के जीवन पर क्या नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

मेष राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके नौवें और बारहवें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके नवम भाव में विराजमान होगा।
  • इस दौरान आपकी सेहत में ख़ास सुधार देखने को मिलेगा और मानसिक रूप से भी फिट रहेंगे।
  • किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा।
  • जमीन जायदाद के मामलों में साल के अंत में लाभ मिलने के आसार हैं।
  • इस दौरान घर खरीदने का सपना साकार होगा।
  • वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा, अविवाहित लोगों के जीवन में नए प्यार का आगमन होगा।
  • इस दौरान आध्यात्म के प्रति रूझान होगा और किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर भी जाना हो सकता है।
  • साल के अंत में आर्थिक मामलों में वृद्धि होगी।

वृषभ राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके आठवें और ग्यारहवें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके अष्टम भाव में स्थित होगा।
  • गुरु गोचर के दौरान इस साल आपके सभी रुके हुए काम सफलता पूर्वक संपन्न होंगें।
  • विदेश यात्रा का सुख प्राप्त हो सकता है।
  • अपनी सेहत का ख़ास ध्यान रखें, पेट से जुड़ी किसी समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है।
  • साल के मध्य में धार्मिक कार्यों के प्रति रूझान होगा और किसी तीर्थ यात्रा पर भी जाना हो सकता है।
  • ये समय बिजनेस के क्षेत्र में अथाह लाभ प्रदान करने वाला साबित हो सकता है।
  • साल के अंत में धन से जुड़ा कोई भी निवेश ना करें।
  • परिवार के किसी सदस्य के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

मिथुन राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके सप्तम और दशम भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके सप्तम भाव में स्थित होगा।
  • इस दौरान स्वास्थ्य काफी बेहतर रहेगा।
  • गुरु गोचर के दौरान कोई लम्बे वक़्त से रुका हुआ काम परिपूर्ण होगा।
  • बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए ये वक़्त काफी लाभदायक साबित हो सकता है।
  • आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और कार्यक्षेत्र में ओहदे में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
  • 14 मई 2020 से गुरु के वक्री होने की वजह से वैवाहिक जीवन में खटास आ सकती है।
  • मिथुन राशि के विद्यार्थी इस दौरान विशेष रूप से सतर्कता बरतें।
  • विदेश यात्रा का लाभ भी मिल सकता है लेकिन सावधानी रखें क्योंकि किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।

कर्क राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके छठें और नौवें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके छठें भाव में विराजमान होगा।
  • इस गोचर के दौरान आपको किसी लम्बी बीमारी से निजात मिल सकती है।
  • पेट से जुड़ी कोई समस्या परेशानी का कारण बन सकती है, खाने-पीने में सावधानी अनिवार्य रूप से बरतें।
  • इस दौरान मुख्य रूप से व्यवसाय बिजनेस के मामले में आर्थिक मजबूती आएगी।
  • पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी प्रकार की मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
  • साल के मध्य में वैवाहिक जीवन में परेशानी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
  • अविवाहित लोगों के जीवन में गुरु गोचर के दौरान नए प्यार का आगमन होगा।

सिंह राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके पांचवें और आठवें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके पांचवें भाव में विराजमान होगा।
  • ये समय आपके लिए अपनी मेहनत का भरपूर लाभ उठाने का वक़्त सिद्ध होगा।
  • सिंह राशि के ऐसे जातक जो विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहें हैं उनका सपना साकार होगा।
  • जॉब में परिवर्तन की सोच रहें हैं तो साल के मध्य में इस दिशा में कोई ठोस कदम ना उठाएं।
  • वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और शत्रु प्रबल हो सकते हैं।
  • गुरु गोचर के दौरान पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में खुशियों का संचार होगा और एक अच्छा वक़्त बीतेगा।
  • इस दौरान लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें।

कन्या राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके चौथे और सातवें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके चौथे भाव में स्थित होगा।
  • बिजनेस के दृष्टिकोण से ये समय आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा।
  • लंबे समय से बेरोजगार लोगों को इस दौरान मनचाही जॉब मिलेगी और मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा।
  • घर और गाड़ी खरीदने का सपना पूर्ण हो सकता है।
  • वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर खुद को दूर ही रखें।
  • किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।
  • साल के अंत में नवविवाहित जोड़ों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है ।

तुला राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके तीसरे और छठें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके तृतीय भाव में स्थापित होगा है।
  • गुरु गोचर के दौरान विशेष रूप से वैवाहिक जीवन काफी बेहतर होगा।
  • खेल के क्षेत्र से जुड़े जातकों को इस दौरान बड़े पैमाने पर सफलता मिलेगी।
  • इस दौरान आपको बिजनेस और कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • साल के मध्य में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आय के नए मार्ग खुलेंगे।
  • कामकाजी लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।
  • सितंबर के बाद धार्मिक कार्यों में रूझान होगा और किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके दूसरे और पंचम भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके दूसरे भाव में स्थित होगा।
  • गुरु गोचर के दौरान आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और धनलाभ की स्थिति बनेगी।
  • इस दौरान अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी से भी ऐसे वादे ना करें जो आप पूरे ना कर सकें।
  • साल के मध्य में किसी बिजनेस या अन्य क्षेत्र में भूलकर भी निवेश ना करें।
  • वैवाहिक जीवन सुखमय बीतेगा, जीवनसाथी के साथ ज्यादा वक़्त गुजार पाएंगे।
  • इस दौरान पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल की स्थिति बनेगी।

धनु राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके पहले और चौथे भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 के दौरान गुरु आपके पहले भाव में स्थित होगा।
  • इस दौरान आपका रूझान धार्मिक, आध्यात्मिक और शैक्षिक कार्यों की तरफ विशेष रूप से होगा।
  • स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ये समय आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा।
  • मार्च के अंत में गुरु आपके दूसरे भाव में गोचर करेगा, फलस्वरूप आर्थिक स्थिति काफी सबल रहेगी।
  • धनु राशि के जातकों के लिए इस दौरान प्रेम विवाह के योग भी बन रहे हैं।
  • नौकरी बदलने की सोच रहें हैं तो सोच विचार करके ही निर्णय लें।
  • ये समय लेन-देन के मामलों के लिए उत्तम रहेगा।

मकर राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके तीसरे और बारहवें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके बारहवें भाव में विराजमान होगा।
  • इस दौरान विदेश यात्रा का लाभ मिल सकता है।
  • धार्मिक कार्यों के प्रति रूझान होगा और किसी तीर्थयात्रा पर भी जा सकते हैं।
  • मकर राशि के जातकों के जीवन में किसी नए साथी के आने की संभावना भी बन सकती है।
  • ज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में मार्च के अंत में सफलता प्राप्त होगी और समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी।
  • गुरु गोचर के दौरान बिजनेस के क्षेत्र में निवेश करने से बचें।
  • पैसों के लेन-देन के मामलों में सतर्कता बरतें।

कुम्भ राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु आपके ग्यारहवें भाव में स्थित होगा।
  • इस दौरान अपार आर्थिक लाभ होने की संभावना है।
  • नए दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा।
  • जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में इस दौरान निवेश कर सकते हैं।
  • वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें, दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
  • इस दौरान कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का बदलाव हानिकारक साबित होगा।

मीन राशि (गुरु गोचर 2020)

  • गुरु आपके पहले और दशम भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में गुरु गोचर के दौरान ये आपके दशम भाव में विराजमान होगा।
  • इस दौरान कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और अपनी पहचाना बनाने में सफल हो पाएंगे।
  • नए बिजनेस में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये वक़्त काफी लाभदायक साबित हो सकता है।
  • गुरु गोचर के दौरान विशेष रूप से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और धनलाभ के अन्य अवसर मिलेंगे।
  • वैवाहिक जीवन में प्रेम और सदभाव बनाएं रखने के लिए किसी तीसरे को बीच में ना आने दें।
  • तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर धैर्य और संयम से काम लें।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी। माईकुंडली आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।