Personalized
Horoscope

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020: तिथि एवं शुभ समय

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020 (Griha Pravesh Muhurat 2020) के अपने इस लेख में हम आपको साल 2020 में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे। घर में सकारात्मकता रहे इसलिये लोग किसी भी नये घर में प्रवेश करने से पहले पूजा पाठ करवाते हैं और इसे गृह प्रवेश कहा जाता है। अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है घर में हमेशा खुशियां रहें इसलिये हर शख्स नये घर में यदि कोई नकारात्मकता है तो उसे दूर करने के लिये गृह प्रवेश के दौरान पूजा पाठ और हवन करवाता है, जिससे घर पर भगवान की कृपा बनी रहे और घर में रहने वाले लोगों के मन में शांति का वास रहे। गृह प्रवेश के बारे में आपको विस्तृत जानकारी देने से पहले हम आपको बताते हैं कि साल 2020 में गृह प्रवेश के लिये शुभ तिथियों कौन सी हैं।

Read in English - Griha Pravesh Muhurat 2020

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020

गृह प्रवेश 2020: शुभ मुहूर्त और दिन

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020
दिनांक वार मुहूर्त का समयावधि
29 जनवरी बुधवार 12:13-31:11
30 जनवरी गुरुवार 07:10-13:21
05 फरवरी बुधवार 07:07-21:32
13 फरवरी गुरुवार 09:25-20:48
20 फरवरी गुरुवार 16:01-30:55
26 फरवरी बुधवार 06:49-28:13
11 मार्च बुधवार 19:00-30:35
12 मार्च गुरुवार 06:33-12:01
18 मार्च बुधवार 13:01-30:27
19 मार्च गुरुवार 06:25-14:50
25 अप्रैल शनिवार 20:58-29:45
27 अप्रैल सोमवार 14:31-24:30
08 मई शुक्रवार 08:38-29:34
18 मई सोमवार 05:28-15:10
23 मई शनिवार 05:26-29:26
15 जून सोमवार 05:22-27:17
16 नवंबर सोमवार 06:44-14:37
19 नवंबर गुरुवार 09:38-22:00
25 नवंबर बुधवार 06:52-29:12
30 नवंबर सोमवार 15:01-30:56
10 दिसंबर गुरुवार 10:51-31:03
16 दिसंबर बुधवार 20:04-31:07
17 दिसंबर गुरुवार 07:07-15:19
23 दिसंबर बुधवार 20:41-28:33

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020: गृह प्रवेश का महत्व

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020 के अपने इस लेख के जरिये हम आपको बताना चाहते हैं कि, किसी भी नये घर में प्रवेश करने से पूर्व उसमें बसी नकारात्मकता को दूर करने के लिये गृह प्रवेश करवाया जाता है। गृह प्रवेश से हमारा तात्पर्य है घर में प्रवेश से पूर्व करवाई जाने वाली पूजा। हर किसी के लिये अपना घर खरीदना और उसमें बसना एक सपने के साकार होने जैसा होता है इसलिये उनके इस सपने पर किसी की नजर न लगे इसलिये भी गृह प्रवेश के दौरान पूजा या हवन करवाया जाता है। वहीं हिंदू धर्म शास्त्रों की मानें तो सही मुहूर्त पर गृह प्रवेश करने से घर में ख़ुशियों का वास होता है और सुख समृद्धि बनी रहती है।

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020: शुभ तिथि, माह और वार

किसी भी काम को करने से पहले हिंदू धर्म में शुभ समय का चुनाव किया जाता है। शुभ समय का चुनाव करने के लिये शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ वार और नक्षत्र आदि को ज्योतिषियों द्वारा देखा जाता है। ज्योतिष पंचांग की गणनाओं के आधार पर शुभ दिन का चुनाव करता है और उसी के अनुसार हर काम को शुभ समय पर किया जाता है। गृह प्रवेश के दौरान भी इन सारी बातों का ध्यान रखा जाता है। गृह प्रवेश को एक शुभ काम माना जाता है इसलिये इसमें किसी भी प्रकार का विघ्न न आये इसलिये शुभ दिन देखा जाता है।

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020 में शुभ दिन का चुनाव करने के लिये गृह प्रवेश के लिये शुभ माह चुना जाता है, हिंदू शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ, फाल्गुन और वैशाख माह गृह प्रवेश के लिये शुभ माने गये हैं। चतुर्मास के दौरान गृह प्रवेश करना वर्जित माना जाता है क्योंकि इस दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं। इसके साथ ही पौष माह को भी गृह प्रवेश के लिये अच्छा माना जाता है। अगर गृह प्रवेश के लिये वार पर नजर डाली जाये तो मंगलवार के दिन गृह प्रवेश नहीं करना चाहिये। सप्ताह के बाकी दिनों में गृह प्रवेश करना मान्य है। वहीं शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी तिथि गृह प्रवेश के लिये शुभ मानी जाती हैं। अमावस्या और पूर्णिमा के दिन गृह प्रवेश नहीं करना चाहिये।

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020: तीन प्रकार के होते हैं गृह प्रवेश

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020 के अपने इस लेख में हम आपको यह भी जानकारी दे दें कि, शास्त्रों के अनुसार माना गया है कि गृह प्रवेश तीन प्रकार के होते हैं- 1. अपूर्व गृह प्रवेश 2. सपूर्व गृह प्रवेश और 3. द्वान्धव गृह प्रवेश। अपूर्व गृह प्रवेश का अर्थ होता है जब आप किसी नए घर में प्रथम बार प्रवेश करते हैं। सपूर्व ग्रह प्रवेश का अर्थ होता कि यदि आपने किसी घर को कुछ समय के लिये छोड़ दिया था और फिर वापस उसमें लौट रहे हैं तो तब सपूर्व गृह प्रवेश करवाया जाता है। वहीं द्वान्धव गृह प्रवेश तब करवाया जाता है जब किसी आपदा के आने पर आप किसी घर को छोड़ देते हैं और कुछ समय बाद वापस उस घर में लौट आते हैं। यदि आप 2020 में इनमें से किसी भी तरह का गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो इस लेख के शुरुआत में दी गई तालिका से शुभ दिन निकालकर गृह प्रवेश कर सकते हैं।

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020: गृह प्रवेश की विधि

  • स्नान-ध्यान करने के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें और भगवान का ध्यान करके घर के प्रवेश द्वार को फूलों और बंदनवार से सजाएं। गृह प्रवेश के दिन यदि घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाए जाने को शुभ माना जाता है।
  • इसके बाद एक कलश में गंगा जल भरकर उसमें अशोक, आम के पत्तों के बीच नारियल रखना चाहिये। यदि गंगाजल उपलब्ध न हो तो कलश में शुद्ध जल रखा जाना चाहिये। कलश और नारियल पर स्वास्तिक का निशान बनाना चाहिये। इसके लिये कुमकुम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • गृह प्रवेश की पूजा के बाद सूर्य की रोशनी में नये घर में प्रवेश करना चाहिये। इस समय अपने मन में किसी भी तरह के बुरे विचारों को नहीं घुसने देना चाहिये।
  • घर के सभी लोगों को हाथ में हल्दी, गुड़, नारियल, चावल और दूध लेकर घर में प्रवेश करना चाहिये। पुरुष सदस्यों को पहले दाहिना तथा स्त्रियों को पहले बायां पैर घर की दहलीज पर रखना चाहिये।
  • गृह प्रवेश वाले दिन भगवान गणेश की मूर्ति, श्री यंत्र को घर में स्थापित करना चाहिये। भगवान गणेश की मूर्ति को पूजा घर में स्थापित करना चाहिये। पूजा घर यदि ईशान कोण में हो तो यह शुभ होता है।
  • गृह प्रवेश के बाद रसोई घर में भी पूजा की जानी चाहिये और सबसे पहले दूध उबालकर उससे मिठाई बनाकर भगवान को भोग लगाना चाहिये।
  • इस दिन ब्राह्मण और जरुरतमंदों को भोजन करवाना चाहिये।
  • गाय, कुत्ता, चींटी आदि के लिये भी इस दिन भोजन रखना चाहिये।
  • गृह प्रवेश के दौरान घर में गंगाजल का छिड़काव भी करना चाहिये।

गृह प्रवेश मुहूर्त 2020: सावधानियां

नये घर में प्रवेश करने से पहले हर किसी को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिये जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

  • गृह प्रवेश के समय आपकी जन्म राशि से छठे, आठवें और बारहवें भाव में चंद्रमा नहीं होना चाहिये।
  • आपके जन्म लग्न या जन्मराशि से अष्टम लग्न नहीं होना चाहिये।
  • गृह प्रवेश के लिये स्थिर लग्न का चुनाव करना चाहिये।
  • यदि लग्न से प्रथम, पंचम, सप्तम, नवम और दशम भाव में शुभ ग्रह विराजमान हों और तृतीय, षष्ठम औऱ एकादश भाव में पाप ग्रह हों और इसके साथ ही अष्टम भाव शुद्ध हो तो गृह प्रवेश करना अति शुभ माना जाता है।

आशा करते हैं कि गृह प्रवेश पर लिखा गया हमारा यह लेख आपकी मदद करेगा। माई कुंडली से जुड़े रहने के लिये आपका धन्यवाद।